BJP 44th Foundation Day- परिवारवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद विपक्षी दलों की राजनीतिक संस्कृति : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है लेकिन बीजेपी (BJP) देश के लोकतंत्र व उसके संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.''
पीएम मोदी (PM Modi) ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस (44th Foundation Day) पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से मुक्त करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने भारत को लोकतंत्र की जननी करार देते हुए कहा कि, शुरुआत से ही भाजपा की आस्था जनता के विवेक पर रही है और दिनों दिन वह आस्था और मजबूत होती जा रही है.
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि, बीजेपी ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया, बीजेपी लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और बीजेपी देश के लोकतंत्र व उसके संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, बीजेपी सही अर्थों में देश के दबे कुचले समाज के लिए आशा की किरण बनी हुई है. विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, ऐसे दलों की संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है.